Understand what is meant by a computer
To begin with, you must understand the impact of computers in the world today. Computers are affecting our lives is some way or the other. Airline and railway reservations, telephone and electricity bills, banking, medical diagnoses, weather forecasts… the list of services using computers is almost endless.
कम्प्यूटर के विषय में जानने से पहले हमें आज अपने जीवन में इसके निरन्तर बढते हुए प्रभाव पर दृष्टिपात करना चाहिए। आज हर क्षेत्र में कम्प्यूटर हमारे जीवन पर छाया हुआ है। एयरलाइन्स और रेलवे आरक्षण, टेलीफोन और बिजली के बिल, बैंक,रोगों की जाँच पडताल, मौसम सम्बन्धी जानकारी आदि जिन- जिन विभागों में आज कम्प्यूटर का प्रयोग हो रहा है, उनकी एक लम्बी सूची है।
A computer is a device that allows you to input data, process data quickly and efficiently, receive outputs and store data. Thus a computer consists of one or more input devices, output devices, storage devices and a processing unit.
कम्प्यूटर एक ऐसा उपकरण है जिसमें आँकडों का निवेश, उनका संकलन व उनका उपयोग क्षिप्रता और कुशलता से करने के साथ - साथ अनेक बाह्य सूचनाओं को भी प्राप्त किया जा सकता है। इस प्रकार कम्प्यूटर में एक या एक से अधिक निवेश यंत्र (इनपुट डिवाइस), संकलन यंत्र (स्टोरेज डिवाइस) तथा इन सबके प्रयोग की तकनीकि इकाई (प्रौसेसिंग यूनिट) होती है।
The three basic benefits of a computer system are speed, accuracy and diligence. A computer works diligently at all times without getting bored or tired like human beings. However, computers cannot take over all human activities simply because they are less flexible than humans. They do not have the potential to work out alternate solutions. In unanticipated situations, computers produce erroneous results or abandon the task altogether.
कम्प्यूटर की तीन मूलभूत उपयोगिताएँ है – क्षिप्रता(स्पीड), परिशुध्दता(एक्युरेसी) और उद्यमशीलता (डीलीजेन्स)। कम्प्यूटर उकताए और थके बिना लगातार काम करने की क्षमता रखता है। फिर भी कम्प्यूटर काम करने के निश्चित निर्देशों व तरीकों को ग्रहण करने के कारण, सभी प्रकार के मानवीय कार्यों को करने में असमर्थ रहता है। कम्प्यूटर में निविष्ट सूचनाओं के परे, मनुष्य के समान सभी प्रकार के कार्यों का निदान प्रस्तुत करने की क्षमता नहीं होती। अचानक से उपस्थित हुई अपरिचित स्थिति में कम्प्यूटर त्रुटिपूर्ण परिणाम देने लगता है या उस कार्य विशेष की जानकारी के अभाव में अस्वीकृत उसे कर देता है।
No comments:
Post a Comment