वर्धमान महावीर खुला विश्वविधालय कोटा द्वारा आयोजित RS-CIT परीक्षा कि तैयारी हेतु उपयोगी और सर्वश्रेस्ठ पाठ्यसामग्री

Wednesday, 8 February 2012

Computer Fundamental: Lesson 2


The history of computers
The developments in computers over the years

            The development of computers was characterized by phases of growth, which have come to be called as Computer Generations. Major technological developments in each generation led to smaller, cheaper, more powerful and more efficient computers.

           उत्तरोत्तर वृद्धि के फलकों के साथ कम्प्यूटर का जो विकास अंकित हुआ है, वह कम्प्यूटर वंशावलि के नाम से जाना जाता है। समय के साथ - साथ महत्वपूर्ण तकनीकि विकास ने कम्प्यूटर को अधिकाधिक आकार में छोटा, सस्ता, अधिक सशक्त एवं सक्षम बनाया।

       First Generation (1940 -1956) - Vacuum Tubes: These computers used valves leading to a huge size and cost.

        विकास की पहली सीढ़ी (1940-1956) वैक्यूम ट्यूब्सः इस तरह के कंप्यूटरों मे मँहगे और बड़े आकार वाले वाल्व्स का प्रयोग होता था।



        Second Generation (1956 -1963) - Transistors: These computers used transistors that were more efficient and cheaper than valves.

       विकास की दूसरी सीढ़ी (1956-1963) ट्रान्जिस्टर्सः इस दौरान के कंप्यूटरो मे ट्रान्ज़िस्टरों का प्रयोग किया जाने लगा था, जो वाल्व्स की अपेक्षा अधिक सक्षम एवं सस्ते होते थे।


     Third Generation (1964 -1971) – Integrated Circuits: These computers used Integrated Circuits (IC). A major breakthrough was achieved when hundreds of transistors could be placed on a single silicon chip. This Integrated Chip became the basis of the third generation.
         
        विकास की तीसरी सीढ़ी (1964-1971) इंटिग्रेटेड सर्किटः इस अवधि के कंप्युटरों मे इंटिग्रेटेड सर्किट का प्रयोग किया गया। यह ऐसी विशिष्ट क्रान्तिकारी उपलब्धि थी, जिसके माध्यम से एक सिलीकॉन चिप पर कई सौ ट्रान्ज़िस्टरो का एक साथ प्रयोग किया जा सकता था। यह समाकलित चिप विकास की तीसरी सीढ़ी का महत्वपूर्ण आधार बनी।


      Fourth Generation (1971 – Present) – Microprocessors: These computers used microprocessors. With the introduction of VSLI (Very Large Scale Integration), thousands of transistors could be placed on a single chip.

       विकास की चौथी सीढ़ी (1971 – वर्तमान काल तक)
माइक्रोप्रौसेसर :इस दौरान के कंप्यूटरों में माइक्रोप्रौसेसर का प्रयोग किया गया। वी.एस.एल.आई (VSLI) की प्राप्ति से एकल चिप पर हज़ारों ट्रान्ज़िस्टर लगाए जा सकते थे।


    Fifth Generation (Present and Beyond): Artificial Intelligence: The fifth generation computer tries to infuse intelligence into computers. The development of these computers is still in its infancy, but some examples that can be given are various speech recognition systems and robots.

     विकास की पाँचवी सीढ़ी (वर्तमान काल- आगत काल) आर्टिफिशिएल इंटेलिजेन्स -विकास की इस पाँचवी अवस्था में कंप्यूटरों में कृत्रिम बुद्धि का निवेश किया गया। यद्यपि इस तरह के कंप्यूटर अभी अपनी शैशवावस्था में हैं और पूरी तरह विकसित नहीं हुए है। लेकिन इस तरह के कंप्यूटरों का रूप हम  रोबोट  एवं विविध प्रकार के ध्वनि संचालित कार्यक्रमों में देख सकते है।







No comments:

Post a Comment